क्षेत्रीय कला
बिहार की कला और शिल्प का यशोगान
आप बिहार के स्थानीय शिल्प कौशल की कोमलता की सराहना करेंगे और उसकी बारीकियों को सीखेंगे । बिहार की कला और शिल्प परंपरा का यशोगान शीर्ष शिल्पकारों की कृतियों के माध्यम से किया गया है। कुछ ख़ास संस्कृतियों को घूमने वाली प्रदर्शित वस्तुओं के माध्यम से तथा उन कार्यक्रमों के माध्यम से दिखाया गया है,जो क्षेत्रीय शिल्पकारों द्वारा तैयार किये गए हैं तथा जीवंत संस्कृतियों की समझ में सहायक हैं।