बिहार संग्रहालय के नज़दीकी दर्शनीय स्थल 

पटना तीन हज़ार से ज़्यादा साल पुराना एक शहर है। यहां इतिहास सीखने समझने एवं मनोरंजन से संबंधित बहुत सारे दिलचस्प स्थान हैं। आप आपने आगे के अन्य स्थलों की यात्रा की योजना बना सकते हैं। बिहार संग्रहालय में खरीदे गये एक दिन के पास से आपको पटना संग्रहालय में नि: शुल्क प्रवेश कर सकते हैं। यहां पटना के कुछ महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जनिये।

पटना संग्रहालय
कुम्हरार
गांधी स्मारक संग्रहालय
गोल घर
अगम कुंआ
संजय गांधी जैविक उद्यान
शहीद स्मारक
खुदाबक़्श ओरियेन्टल लाइब्रेरी
श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र
बुद्ध स्मृति उद्यान
इंदिरा गांधी तारामंडल